a

All India Sugar Trade Association,
3rd Floor, South Delhi House, 12, zumrutpur Community Center, New Delhi-110048

011-89948606

info@aista.co.in

Recent Posts

[hide for="logged"][/hide]

UP: NON-PAYMENT OF CANE DUES DISTRESSED SIX LAKH FARMERS (HINDI NEWS)

UP: NON-PAYMENT OF CANE DUES DISTRESSED SIX LAKH FARMERS (HINDI NEWS)

Amar Ujala – 28 March 2018, मुरादाबाद: गन्ना का भुगतान न होने से मंडल के छह लाख किसान परेशान हैं। चीनी मिलों पर उनका 993.36 करोड़ रुपये बकाया है। इसमें ब्याज के 9.56 करोड़ रुपये शामिल हैं, जबकि सूबे की मिलें 4322.16 करोड़ रुपये किसानों का दबाए बैठी हैं। भुगतान न होने पर किसानों ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है।

बढ़ता जा रहा है गुस्सा

मंडल में कमोबेश छह लाख किसान चीनी मिलों से जुड़े हैं। चालू पेराई सत्र में मंडल की छह मिलें ही ऐसी हैं जिन्होंने 28 फरवरी तक का भुगतान किया है। अन्य मिलें 20-24 जनवरी तक का ही भुगतान कर पाई हैं। बकाएदार चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई न करने से भी किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। अधिकाश किसानों ने बेटी की शादी एवं भवन निर्माण जैसे आवश्यक कार्य रोक दिए हैं। प्रगतिशील किसान महक सिंह, मनु चौधरी, ऋषिपाल सिंह, डॉ. चरन सिंह व डॉ. नौ सिंह का कहना है कि किसानों की आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है।

सरकार ने यह किया था वादा

चुनाव के दौरान सूबे की सरकार ने गन्ना मूल्य का 14 दिन में भुगतान कराने का वादा किया था। किसान नेताओं का आरोप है कि सूबे की सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतरी। किसानों की पर्ची व्यवस्था में भी सुधार नहीं किया जा रहा है। 30 फीसद गन्ना अभी किसानों के खेत में खड़ा है।

यह है स्थिति:
गन्ना पेराई 1754.15 लाख क्विंटल

चीनी उत्पादन 198.01 लाख क्विंटल

चीनी परता 11.29 फीसद

बकाया की स्थिति

धामपुर 40.85

स्योहारा 40.93

बिलाई 140.41

बहादरपुर 24.08

बरकातपुर 46.30

बुंदकी 24.61

चादपुर 40.61

बिजनौर 15.98

नजीबाबाद …..

धनौरा 41.63

चंदनपुर 28.85

गजरौला 16.68

बेलवाड़ा 90.47

रानीनागल 26.86

बिलारी 55.95

अगवानपुर 109.28

असमोली 37.31

रजपुरा 32.02

मझावली 38.11

मि.नरायनपुर 23.96

करीम गंज 95.96

बिलासपुर 21.10

चीनी मिलों के खिलाफ शासन को पत्र लिखा गया है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई व आरसी जारी करने की तैयारी है।

– राजेश कुमार मिश्र, उप गन्ना आयुक्त

 

Source: Sugarnews.in (Amar Ujala) – Published on: 29th Mar 2018